पुलिस ने वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

- सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी।
गागलहेड़ी। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से एक नाजायज छूरी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सूबेसिंह के निर्देशन में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अमरपुर तिराहे से एक शातिर बदमाश मंगता पुत्र सुलेमान निवासी गांव चांदपुर थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
