पुलिस ने दबोचा पलटूराम हत्या कांड का तीसरा व वांछित आरोपी
फतेहपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने पलटूराम हत्याकांड में वांछित चल रहे एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर लिया।
सीओ सदर अभितेष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितम्बर को वादी सुशील कुमार पुत्र पलटूराम निवासी संभालकी गुर्जर थाना फतेहपुर ने थाने में लिखित तहरीर दी थी कि उसके पिता पलटूराम पुत्र जीराम की संभालकी गुर्जर के जंगल में इकराम तेल्ली, इकबाल, इमरान निवासीगण चांदपुर थाना गागलहेड़ी ने मिलकर धारदार हथियार से हत्या कर दी है। वादी की तहरीर पर थाना फतेहपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
सीओ अभितेष सिंह ने बताया कि आज उनके, थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार व उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी के नेतृत्व में आज बड़कला फ्लाईओवर के पास से पलटूराम की हत्या में वांछित इमरान पुत्र आबिद निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी को हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि थाना फतेहपुर पुलिस दो आरोपियों इकबाल पुत्र इरफान व लाला उर्फ इकराम तेली निवासीगण चांदपुर थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।