पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद

पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद
  • सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया वांछित आरोपी।

सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस ने नाबालिग युवती के अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक बनवारी सिंह व उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी अंकुश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड को किशनपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहृत युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया। इसी थाना पुलिस ने अन्य मामले में फरार चल रहे एक वारंटी आरोपी अनिल कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम रूहालकी थाना बेहट को ग्राम रूहालकी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार