shobhit University Gangoh
 

पुलिस ने बलालखेडी हुई चोरी के मामले मे एक को गिरफतार कर जेल भेजा

नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व बलालखेडी में हुई चोरी की घटना के एक आरोपी को गिरफतार करने का दोवा किया है।

प्रभारी निरिक्षक राजेंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि बलालखेडी निवासी रामवीर ने अज्ञात चोर द्वारा उसके घर मे चोरी करने की रिर्पोट दर्ज करायी थी। जिसके बाद पुलिस ने अंबेहेटा निवासी नदीम उर्फ सांडा को गिरफतार कर उसके कब्जे से चोरी गया एक एलपीजी सिलेंडर व सात सौ रूपये बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Jamia Tibbia