पुलिस ने दबोचा अन्तर्राज्यीय ईनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश, चरस बरामद
- सहारनपुर में कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दबोचा गया बदमाश
सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गौकश व हिस्ट्रीशीटर बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज चरस बरामद कर ली। दबोचे गये बदमाश के ऊपर उत्तराखंड पुलिस द्वारा पांच हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना कोतवाली देहात प्रभारी चन्द्रसैन सैनी ने बताया कि बीती रात्रि उनके व उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हाकिम पुरा के पास से उत्तराखण्ड राज्य से 5000 रूपये के ईनामी अन्तर्राज्यीय गौकश व हिस्ट्रीशीटर शौएब पुत्र इरफान उर्फ दायी निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर को दबोचकर उसके कब्जे से 500 ग्राम अवैध चरस बरामद कर ली। श्री सैनी ने बताया कि दबोचा गया बदमाश शोएब थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जो पूर्व मे कई बार जेल जा चुका है तथा शोएब के विरुद्ध जनपद सहारनपुर व अन्य राज्यो मंे लगभग दर्जन भर मुकदमंे पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि शोएब शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है। जो थाना कोतवाली नगर, देहरादून (उत्तराखण्ड) में उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 में वर्ष 2023 से लगातार वांछित चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। श्री सैनी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपी शोएब ने बताया कि वह सहारनपुर के ग्राम गदेवड़ा थाना फतेहपुर का मूलनिवासी है। उसका पिता व भाई भी थाना फतेहपुर के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसके चलते वह उत्तराखण्ड में जाकर रहने लगा था तथा वर्ष 2023 में उसके ऊपर जनपद देहरादून में गौकशी का मुकदमा दर्ज किया गया था और एसएसपी देहरादून ने उसके ऊपर 5000 रूपये का ईनाम घोषित कर दिया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।