नाजायज चरस के साथ पुलिस ने चार आरोपी दबोचे

- सहारनपुर में बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर नशा तस्कर।
बेहट। कोतवाली पुलिस ने चार शातिर नशा तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज चरस, स्कार्पियो गाड़ी व बाइक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बेहट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय, निरीक्षक गंगाप्रसाद, उपनिरीक्षक गुलाब तिवारी, रामकिशन सिंह व बनवारी सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत चार शातिर नशा तस्करों इसरार अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी गांव नादराना थाना बेहट, मुबारिक पुत्र सत्तार, मेहताब पुत्र सईद, तौकी पुत्र असरा निवासीगण असगरपुर थाना मिर्जापुर को दबोचकर उनके कब्जे से एक किग्रा 680 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कार्पियो गाड़ी संख्या एचआर-01एडी-9122 व बाइक संख्या यूपी11एडी-2248 बरामद कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।