पुलिस ने पांच आरोपी किए गिरफ्तार

पुलिस ने पांच आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।

सहारनपुर। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच आरोपियों को दबोचकर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा, उपनिरीक्षक हरिओम सिंह व रोविल्स कुमार के नेतृत्व में फरार चल रहे तीन वारंटी आरोपी नदीम पुत्र अख्तर निवासी ताजपुरा, प्रीतम पुत्र अतरू निवासी ग्राम मांझीपुर व कय्यूम पुत्र असगर निवासी ग्राम नानौली थाना बेहट को दबोच लिया। इसके अलावा नगर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक मोहित गोदार व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में दो वारंटी आरोपियों आरून पुत्र इरफान निवासी मौहल्ला शिराजन नखासा बाजार व मौ. कासिफ उर्फ शालू पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी मटिया महल निकट अलका गार्मेन्ट नगर कोतवाली को दबोच लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को वांछित धाराओं में जेल भेज दिया।


विडियों समाचार