पुलिस ने आठ महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद

पुलिस ने आठ महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़ी महिला नशा तस्कर।

सहारनपुर [24CN]। थाना कुतुबशेर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाली आठ महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रूपए कीमत की स्मैक व हजारों रूपए की नगदी बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस ने थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित, उपनिरीक्षक रणपाल सिंह, कर्मवीर सिंह, मौहम्मद जहांगीर, मनोज कुमार, राहुल शर्मा व महिला उपनिरीक्षक पूजा शर्मा के नेतृत्व में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 8 महिला आरोपियों सोनिया उर्फ इरम नाज पत्नी वसीम निवासी मौहल्ला नदीम कालोनी थाना कुतुबशेर, इमराना उर्फ छोटी पत्नी मौहम्मद फिरोज निवासी हबीबगढ़ थाना कुतुबशेर, चांदनी पत्नी नौशाद निवासी यायहागढ़ थाना कुतुबशेर, हाजीरा उर्फ बेबी पत्नी सलीम निवासी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर, इशरत पत्नी मौहम्मद नसीम, उजमा उर्फ भूरी पत्नी अब्दुल कादिर निवासीगण बासठ फुठा रोड चांद कालोनी थाना कुतुबशेर, अनम उर्फ बबली उर्फ मुशराफा पत्नी जहांगीर निवासी शकूरनगर मानकमऊ थाना कुतुबशेर, अफसाना पत्नी मौहम्मद नदीम निवासी 62 फुटा रोड चांद कालोनी थाना कुतुबशेर को अंधेरी बाग के पास हाजी मक्खी के रठान से 140 ग्राम नाजायज स्मैक व 12 हजार 490 रूपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 23 लाख रूपए बताई जा रही है। थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाएं अपने ठिकाने से स्मैक लेकर अपने-अपने क्षेत्रों व घरों के आसपास फुटकर में बेचती थी। सोनिया व भूरी भारी मात्रा में माल लेकर देहरादून व हरिद्वार में सप्लाई करती हैं। इस सम्बंध में एक युवती द्वारा सोनिया पर विगत 15 मार्च को आरोप लगाया गया था कि सोनिया ने अपने पति वसीम से मिलकर देहरादून में ड्रग सप्लाई न करने पर उसके साथ बलात्कार किया गया था। इस सम्बंध में थाना कुतुबशेर में मुकदमा दर्ज है। बाद में पीडि़ता अपने 164 सीआरपीसी के बयानों में अपनी बात से मुकर गई थी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में गैंग लीडर भूरी का पति अब्दुल कादिर भी नशे का कारोबार देहरादून व अन्य शहरों में करता है। इस गैंग को उजमा उर्फ भूरी लीड करती है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।