पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार
- सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा दबोचा गया बाइक चोर।
सहारनपुर [24CN]। थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को दबोचकर बाइक चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सूबेसिंह व उपनिरीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत बंजारों के पुल के पास से एक शातिर वाहन चोर शारिक पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला रायवाला गाड़ो की मस्जिद के पास थाना मंडी को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक संख्या यूपी11बीके /2905 बरामद कर ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद बाइक विगत दिवस चोरी की गई थी। इस सम्बंध में थाना कुतुबशेर में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।