श्रीनगर: जैश आतंकियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया लापता SPO, कई दिन से थी तलाश

श्रीनगर : श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों के साथ एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) लापता हुआ था. इसी बीच रविवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों के साथ लापता एसपीओ को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
एक बयान में, पुलिस ने कहा कि मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए बडगाम पुलिस ने 53 राष्ट्रीय राइफल और सीआरपीएफ की 181 बटालियन के साथ हयातपोरा, चादोरा में एक CASO ऑपरेशन चलाया. सर्च के दौरान एक वाहन ने भागने की कोशिश की जिसे रोका गया.
उनमें से एक की पहचान एसपीओ आतंकवादी अल्ताफ हुसैन के रूप में हुई. अन्य 3 की पहचान पुलवामा के निवासी शब्बीर अहमद भट, जमशीद मगरे और जाहिद डार के रूप में की गई है. उनकी तलाशी लेने पर हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद हुई.
आगे की जांच में यह पाया गया कि समूह आतंकवादी संगठन जेईएम से जुड़ा हुआ है और कुछ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से इलाके में काम कर रहा था. एसपीओ ने एके जहांगीर के साथ दो एके 47 राइफलें रखी थीं, जिन्हें बाद में एक कासो में सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल मामले में यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 242/2020 को पीएस चौराहा में दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.