अवैध शराब की कसीदगी करते पुलिस ने दबोचा एक तस्कर

- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा पकड़ा गया शराब तस्कर।
सहारनपुर। कोतवाली रामपुर मनिाहरान पुलिस ने अवैध शराब की कसीदगी करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार व उपनिरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गांव मुंडीखेड़ी से नेत्रपाल पुत्र मकड़ू उर्फ हरचंद निवासी मुंडीखेड़ी थाना रामपुर मनिहारान को अवैध शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 लीटर शराब खाम, 50 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-63(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।