पुलिस ने अवैध धंधों में लिप्त 19 आरोपियों को दबोचकर भेजा जेल
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने अवैध धंधों में संलिप्त 19 आरोपियों को दबोचकर जेल भेज दिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब व नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
थाना फतेहपुर पुलिस ने संगम ढाबे के सामने से साहबाज पुत्र शाहिल निवासी कमेशपुर थाना फतेहपुर को 20 पव्वे देशी शराब तथा मुजाहिदपुर रोड से जगदीश पुत्र नन्दा निवासी शहजादपुर उर्फ ढालवाला थाना फतेहपुर को 26 पव्वे देशी शराब एवं ग्राम गंदेवड़ बस स्टैण्ड से मुकर्रम पुत्र भूरा निवासी गंदेवड़ थाना फतेहपुर को 10 लीटर अपमिश्रित शराब व यूरिया व रूडक़ी रोड गंगा मैय्या होटल छुटमलपुर से शौकीनपुर नसीम निवासी ग्राम कलसिया थाना बेहट को 1 तमंचा मय 1 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर लिया।
थाना गंगोह पुलिस ने बेगीनाजर तिराहा से अबुजर पुत्र महमूद निवासी कुण्डाखुर्द थाना गंगोह को 01 तमंचा मय 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व आलमपुर रोड से नकुड रोड की ओर से श्रवण पुत्र बलबन निवासी ग्राम सिराजपुर थाना गंगोह को 6 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का तथा चकवाली की ओर जाने वाले रास्ते पर जोहड़ के किनारे से अजय कुमार उर्फ काला पुत्र कंटूराम निवासी अलीपुरा थाना गंगोह को 10 लीटर शराब खाम एवं थाना गंगोह पुलिस ने दुधला रोड से ग्राम मोहड़ा से विनोद पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम मोहड़ा थाना गंगोह को 48 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का सहित दबोच लिया।
थाना देवबन्द पुलिस ने कुलसठ तिराहा से लोकेश्या पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम कुलसठ थाना देवबन्द को 10 लीटर शराब खाम तथा थाना नानौता पुलिस ने जंगल ग्राम औदरा से मांगेराम पुत्र पुभी निवासी औदरा थाना नानौता को 20 लीटर शराब खाम एवं थाना मिर्जापुर पुलिस ने शाहपुर गाढा तिराहा कस्बा मिर्जापुर से सलमान पुत्र आलिम निवासी मुजफ्फरी थाना फतेहपुर को 130 ग्राम चरस के साथ पकड़ लिया।
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने सब्जी मण्डी पुल थाना कोतवाली नगर से इकबाल पुत्र मो. इलियास निवासी संजय विहार कालोनी थाना मण्डी को 1 पैन, 1 गत्ता कागज व 650 रूपए तथा चमन पैलैस के गेट पर चौकी नुमाईश कैम्प से सुहैल पुत्र मोहम्मद अली निवासी गली नम्बर 12 धोबी वाला 62 फुटा रोड थाना मण्डी को 43 पव्वे देशी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना मण्डी पुलिस ने मदनपुरी पार्क चौकी मण्डी समिति से राशिद पुत्र रमजानी निवासी मुजफ्फरी वाली गली खाताखेड़ी थाना मण्डी को 1 तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा थाना नागल पुलिस ने बन्द पड़ा पेट्रोल पम्प कस्बा नागल से अरविन्द पुत्र ब्रह्म प्रकाश निवासी ग्राम डगडौली थाना नागल को पर्चा सट्टा व 260 रूपए एवं सूबरी महराव माली के पास से अनमोल पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम सुबरी महराव थाना नागल को 5 लीटर शराब खाम सहित दबोच लिया।
थाना गागलहेड़ी पुलिस ने हरियाबांस वाला रास्ता से राकेश कुमार पुत्र सीताराम व नीटू पुत्र बलवंत सिंह निवासीगण दिनारपुर थाना गागलहेड़ी को 2 प्लास्टिक की कैन में 5 लीटर अवैध शराब तथा तिवाया व खतौली गुर्जर वाला तिराहे के पास से संदीप कुमार पुत्र बीरबल सिंह निवासी तिवाया थाना गागलहेड़ी को 1 बड़ी कैन में 4 लीटर अवैध शराब सहित पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।