सहारनपुर: प्रेम-प्रसंग में फरार दो समुदाय के युवक-युवती को पुलिस ने देहरादून से दबोचा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से प्रेम-प्रसंग में फरार हुए अलग-अलग समुदाय के युवक युवती को पुलिस ने गुरूवार देर रात उत्तराखंड के देहरादून से दबोच लिया। संवेदनशील मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस हरकत में आई और दोनों को पकड़कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जनपद के मंडी कोतवाली निवासी युवक के एक दूसरे समुदाय की युवती के साथ प्रेम संबंध थे। गुरूवार को दोनों एक साथ घर से फरार हो गए। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की संवेदशीलता को देखते हुए तुरंत चौकन्नी हो गई और प्रेमी युगल की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी।
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने दो समुदाय का मामला मानते हुए तुरंत सर्विलांस सहित मुखबिर से जानकारी जुटाकर गुरुवार की देर रात को ही लड़के और लड़की को वसंत विहार, देहरादून से बरामद कर लिया।