पुलिस व सर्विलांस टीम ने किया ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, मुठभेड़ में दबोचे सात आरोपी
- सहारनपुर में पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।
सहारनपुर। कोतवाली बेहट पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने ट्रांसफार्मर के पुर्जे चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मुठभेड़ में सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से लगभग 7 लाख रूपए कीमत का ट्रांसफार्मर का सामान व नाजायज असलाह बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि बेहट कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा, सर्विलांस टीम प्रभारी जावेद खान, उपनिरीक्षक रामकिशन व हरिओम सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात्रि धौलाकुआं से आलमपुर खुर्द जाने वाले रास्ते पर स्थित सरकारी ट्यूबवैल के पीछे कुछ बदमाशों के होने की सूचना पर जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोक दिए।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सात बदमाशों महलूद पुत्र हासिम निवासी गांव दुमझेड़ी थाना चिलकाना, शाहरूख पुत्र खालिद निवासी कांकरकुई थाना रामपुर मनिहारान, जोगेंद्र पुत्र पूरण सिंह निवासी गुलाम नगर जगाधरी कोतवाली नगर यमुना नगर हरियाणा, सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी कुतुबपुर भूकड़ी थाना बेहट, जसवीर पुत्र रहतू निवासी धलापड़ी थाना गंगोह थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अभियुक्त नासिर पुत्र अख्तर निवासी गांव कांकरकुई थाना रामपुर मनिहारान को कैराना से व इमरान कबाड़ी पुत्र अखलाक निवासी मौहल्ला बाजदारान थाना कुतुबशेर को उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि इनके अलावा सईद पुत्र नासिर अहमद निवासी दरबार खुर्द कैराना शामली, शमीर पुत्र नामालमू निवासी कैराना शामली, अनिल कुमार पुत्र भगवत निवासी नीलोखेड़ी करनाल हरियाणा फरार हैं। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस तथा लगभग 7 लाख रूपए कीमत का चोरी का ट्रांसफार्मर सामान बरामद कर लिया। श्री जैन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग अपने साथियों समीर, सईद व अनिल के साथ मिलकर रात्रि में फैक्ट्री व बिजलीघरों आदि में रखे ट्रांसफार्मरों, जनरेटरों तथा सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मरों को गिराकर उनके अंदर लगा तांबे का सामान चोरी कर ले जाते हैं। इन स्थानों की रैकी व मुखबिरी हमारा साथ सोनू करता है तथा घटना के दिन हम लोग सब्जी मंडी सहारनपुर में एकत्र होते थे जहां हमारा साथी अनिल कुमार अपना टैम्पो लेकर आता था जिमें हम सवार होकर जहां घटना कारित करनी होती थी तथा घटना को अंजाम देकर अपने साथी इमरान को उसकी दुकान पर जाकर बेच देते थे तथा मिले पैसों को आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।