पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दो शातिर वाहन चोर दबोचे, 24 वाहन बरामद

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर वाहन चोर व जानकारी देते एसएसपी।
सहारनपुर [24CN] । क्राइम ब्रांच व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी के दो दर्जन वाहन बरामद कर लिए जिनकी कीमत 10 लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस चौकी से हसनपुर की ओर 50 मीटर की दूरी से दो शातिर वाहन चोरों रोहित शर्मा पुत्र आदेश शर्मा निवासी ब्रह्मपुरी कालोनी थाना सदर बाजार तथा जसपाल उर्फ जस्सी पुत्र ईश्वर निवासी गांव शीतलपुर थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से मौके से चोरी की दो बाइक बरामद कर ली। जबकि उनकी निशानदेही पर भट्टा कालोनी यार्ड के खाली पड़े खंडहर से 20 बाइक व 2 स्कूटी बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियेां के खिलाफ धारा-379/411 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी चोरी की बाइकों को अन्य प्रांतों में बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी कुछ समय पहले ही जेल से रिहा हुए थे।