ड्रोन कैमरों व चोरी की अफवाह पर पुलिस सतर्क

- सहारनपुर में गांव सरसोहेड़ी आयोजित चैपाल में ग्रामीणों को जागरूक करती पुलिस।
सहारनपुर। जनपद में ड्रोन कैमरों से रैकी कर चोरी की घटनाओं की अफवाह को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव चैपाल लगाकर जनता को अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
पुलिस द्वारा बीट प्रणाली के तहत गांवों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय पुलिस अधिकारी एवं बीट प्रभारी जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं और उन्हें बताया जा रहा है कि ड्रोन कैमरों से रैकी कर चोरी की खबरें पूरी तरह अफवाह हैं, और इस प्रकार की भ्रामक सूचनाओं से डरने की आवश्यकता नहीं है। क्षेत्रवार चैपाल कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित हुए जिसमें थाना सरसावा क्षेत्रान्तर्गत सरसोहेड़ी गांव में पुलिस द्वारा चैपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
थाना नानौता क्षेत्रान्तर्गत जन्धेड़ी, चकरौली तथा आभा गांवों में पुलिस चैपाल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया। थाना बडग़ांव क्षेत्रान्तर्गत मुश्कीपुर, भटपुरा व किशनपुरा गांवों में चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कर्मियों की मौजूदगी में जनसंवाद कर अफवाहों की सच्चाई बताई गई। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधि या ड्रोन कैमरा नजर आए, तो तुरंत 112 आपातकालीन नंबर या स्थानीय पुलिस थाने को सूचना दें।
प्रत्येक गांव में संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर दीवार लेखन (वॉल पेंटिंग) के माध्यम से सार्वजनिक कर दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अफवाहों से घबराएं नहीं, बल्कि जागरूक नागरिक बनकर सहयोग करें। साथ ही इन क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है ताकि कोई असामाजिक तत्व अफवाहों का लाभ न उठा सके।