पीएनबी आरसेटी द्वारा सुअर पालन प्रशिक्षणार्थियों का आधुनिक फार्म पर क्षेत्रीय भ्रमण

पीएनबी आरसेटी द्वारा सुअर पालन प्रशिक्षणार्थियों का आधुनिक फार्म पर क्षेत्रीय भ्रमण
  • सहारनपुर में फार्म यूनिट का भ्रमण करते प्रशिक्षणार्थी।

सहारनपुर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) माटकी झरोली द्वारा संचालित 31 दिवसीय नि:शुल्क सूअर पालन प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक श्रीजी फार्म यूनिट (ग्राम मल्हीपुर रोड, बलियाखेड़ी) का भ्रमण कराया गया। यह फार्म आरसेटी से प्रशिक्षित सफल उद्यमी राघव अरोड़ा द्वारा संचालित है।

राघव अरोड़ा ने प्रशिक्षणार्थियों को सूअर पालन व्यवसाय की बारीकियों से अवगत कराते हुए बताया कि यह एक लाभकारी व्यवसाय है जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है तथा दो अन्य लोगों को रोजगार भी मिला है। सफल उद्यमी मनीषा अरोड़ा ने कहा कि समय के साथ इस व्यवसाय की छवि में बदलाव आया है और अब इसे समाज में सम्मानजनक दृष्टि से देखा जाने लगा है।

आरसेटी निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि सूअर पालन भारत में आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत रहा है और यह व्यवसायिक दृष्टि से युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है। कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार चैबे ने कहा कि भारत में उत्तर प्रदेश सूअर उत्पादन में अग्रणी राज्य है और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवा निश्चित रूप से इस क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। भ्रमण के दौरान शेड निर्माण, नस्ल चयन, रोग पहचान व निदान तथा फीड प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस मौके पर डोमेन ट्रेनर बलजिंदर सिंह ने विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में आशा राणा, अंकित पुंडीर, अवधेश चैहान, सोनू कुमार, जॉनी कुमार, हिमांशु, नीता देवी, ओमवीर सिंह सहित 31 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।.