कटरा में पीएम मोदी की विशाल रैली: ‘दिल और दिल्ली की दूरी खत्म कर रहे हैं’
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला करते हुए पिछले 10 वर्षों में कश्मीर घाटी में हुए बदलावों पर प्रकाश डाला। अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हम दिल और दिल्ली की दूरी मिटा रहे हैं।” उन्होंने जनता से अपील की कि यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के भविष्य का फैसला करने वाला है, जिसे और बुलंदियों पर ले जाना है। उन्होंने कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन तीन खानदानों ने सालों तक जम्मू-कश्मीर को घाव दिए हैं और अब वक्त आ गया है कि उनकी राजनीतिक विरासत का अंत हो।
बीजेपी के कामकाज को सराहा
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि सिर्फ बीजेपी ही है जो जम्मू-कश्मीर के हितों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा, “कश्मीर हमारी आस्था और सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा है। हमें ऐसी सरकार की जरूरत है जो इन दोनों पहलुओं का सम्मान करे और उनका प्रचार करे।” कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वोटों की राजनीति के चलते कांग्रेस हमारी आस्था और संस्कृति को खतरे में डालने से कभी नहीं हिचकिचाएगी।
राहुल गांधी पर प्रहार
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शाही परिवार के वारिस ने हाल ही में विदेश जाकर कहा कि ‘हमारे देवी-देवता भगवान नहीं हैं।’ क्या यह हमारे देवी-देवताओं का अपमान नहीं है? कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है और यह परिवार भारत में भ्रष्टाचार की जड़ है।”
मोहब्बत की दुकान पर तंज
राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के नेता डोगरा विरासत पर हमला कर रहे हैं। यह उनकी पुरानी नीति है, जहां वे मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचते हैं।” उन्होंने जम्मू के साथ कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा किए गए भेदभाव पर भी बात की और कहा कि बीजेपी ने महाराजा हरी सिंह के जन्मदिन पर अवकाश घोषित कर डोगरा विरासत को सम्मान दिया है।
चिनाब ब्रिज और वंदे भारत ट्रेन का जिक्र
पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज और वंदे भारत ट्रेनों का जिक्र करते हुए कहा, “चिनाब ब्रिज एफिल टावर से भी ऊंचा है, और बीजेपी के काम की गवाही कटरा के लोग दे सकते हैं। देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने का फैसला किया गया तो पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से कटरा के लिए चली। आज रोजाना दो वंदे भारत ट्रेनें यहां पहुंचती हैं।”
आतंकवाद पर कड़ा रुख
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर चर्चा करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से यहां आतंकवाद और अलगाववाद कमजोर हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर अब स्थायी शांति की ओर बढ़ रहा है।”
पाकिस्तान ने खोली कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस की पोल
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के रक्षामंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का एजेंडा वही है जो पाकिस्तान का है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन की तारीफ हो रही है, लेकिन मोदी सरकार इस एजेंडे को कभी लागू नहीं होने देगी। दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती।”
प्रधानमंत्री की इस रैली से बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया जोश देखने को मिला।