पीएम मोदी ने ट्वीट कर मुरली मनोहर जोशी को दी जन्मदिन की बधाई, कल्याण सिंह से की फोन पर बात

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे मुरली मनोहर जोशी का आज जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर बीजेपी के दिग्गज नेता को बधाई दी और बतौर सांसद-मंत्री किए गए उनके कामों की तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. वो देश के सबसे वरिष्ठ और सम्मानित नेताओं में से एक हैं. अपने जीवन में लगातार देश के विकास के लिए काम किया है. बतौर मंत्री और सांसद भी मुरली मनोहर जोशी का काम शानदार रहा है’
गौरतलब है कि मुरली मनोहर जोशी मंगलवार को 87 साल के हो गए हैं. जोशी की गिनती बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में की जाती है और अक्सर अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी के साथ उनकी तिकड़ी को माना जाता है.
कल्याण सिंह को भी पीएम मोदी ने दी बधाई
मुरली मनोहर जोशी के अलावा आज बीजेपी नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का भी जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कल्याण सिंह से फोन पर बात की.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कल्याण सिंह से फोन पर बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उनका जीवन जन कल्याण और गरीबों को सशक्त करने के लिए समर्पित रहा है. उत्तर प्रदेश के कायाकल्प की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है.’
बता दें कि कल्याण सिंह आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता रहे कल्याण सिंह यूपी के सीएम रहने के अलावा राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं. पीएम मोदी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ही कल्याण सिंह के आवास पर पहुंच उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.