कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- राजस्थान को 5 साल में भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अव्वल बनाया
भरतपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस में वार-पलटवार जारी है। दोनों पार्टियों के बड़े नेता एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच राजस्थान के भरतपुर पहुंचे पीएम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है।
‘जादूगर जी कोनी मिले वोट जी’
राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए PM Modi ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने 5 साल के राज में राजस्थान को केवल दुख दिया है। इस सरकार में अत्याचार, जुल्म और भ्रष्टाचार बढ़ा है। राजस्थान अपराध और दंगों में अग्रणी राज्य बन गया है। पीएम ने कहा कि इसी कारण जनता बोल रही है, ‘जादूगर जी कोनी मिले वोट जी’ यानी गहलोत को जनता वोट नहीं देना चाहती है।