‘जेल में होते मोदी’ वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार, बोले- कांग्रेस की सोच और नीयत खरगे की बातों से साफ
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) जम्मू-कश्मीर के डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया। 45 साल बाद प्रधानमंत्री डोडा पहुंचे हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी ने रैली को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विकास की बात की। साथ ही कांग्रेस, अब्दुल्ला और पीडीपी परिवार पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भी पलटवार किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच और नीयत क्या है? ये उनके अध्यक्ष की बातों से भी साफ हो जाता है। वो यहां आकर कहते हैं कि ‘अगर हमें 20 सीटें ज्यादा आतीं, तो मोदी सहित भाजपा के सभी नेता जेल में होते’। उन्होंने पूछा क्या यही एक एजेंडा कांग्रेस का है?