बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने योग प्रस्तुति से किया आश्चर्यचकित

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने योग प्रस्तुति से किया आश्चर्यचकित
  • सहारनपुर में जेवी जैन डिग्री कालेज में शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी एवं निर्णायक मंडल के सदस्य।

सहारनपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन डिग्री कॉलेज में 7 दिवसीय चौथे सहारनपुर मिनी ओलिंपिक 2023 के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया जिसके अंतर्गत 20 मई को योग एवं शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य आकर्षण रहा।

इस दौरान योग के छात्रों ने अपनी योग प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को आश्चर्यचकित किया तो दूसरी ओर शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में सहारनपुर एवं आसपास के जिलों से आये खिलाडिय़ों ने अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों एवं सैंकड़ो युवाओं को शरीर के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित किया। शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता संचालन कर रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल ने बताया कि मैन फिजिक की 2 श्रेणी एवं बॉडी बिल्डिंग की 7 श्रेणियों में विभाजित किया गया है जिसमें 55 किलोग्राम भार वर्ग में आयुष ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय, गौतम तृतीय, 60 किलोग्राम भार वर्ग में समीर ने पहला, आमितर ने दूसरा व आदित्यने तीसरा, 65 किलोग्राम भार वर्ग में फैजान ने प्रथम, संदीप द्वितीय, अली खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 75 किलोग्राम भार वर्ग में कैफ ने पहला, सूरज ने दूसरा तथा रविंद्र तीसरा, 80 किलोग्राम भार वर्ग में अभिषेक दीक्षित ने प्रथम, अनुज ने द्वितीय, दिग्विजय सिंह तृतीय। जबकि 80 प्लस भार वर्ग में अंकित ने पहला, अतुल ने दूसरा व यश ने तीसरा स्थान हासिल किया।

तृतीय मैन फिजिक 170 सेंटीमीटर से कम वर्ग में सौरभ प्रथम, शादाब द्वितीय, गौतम तृतीय स्थान पर रहे। 170 सेंटीमीटर से अधिक वर्ग में अंकित पहले, कैफ दूसरे, दीपांशु तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय जज स. बलबीर सिंह एवं हरबंस लाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष ईश्वर पाल, राजसिंह पुंडीर उपस्थित रहे। अतिथिगण ने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के संचालक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल ने उपस्थित युवाओं को नशे एवं किसी भी सामाजिक बुराई से दूर रहकर संयमित एवं स्वस्थ जीवन जीने का आह्वान किया। मंच संचालन अशोक सक्सेना एवं अनुज रोहिल्ला ने किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में जिले भर के खिलाड़ी, तरुण शर्मा, पुष्पराज कपिल, विवेक, नदीम अहमद, समीर मित्तल, अलीम, सलीम, हिमांशु शर्मा, गौरव वालिया, निशांत चौधरी, सोनू पहिवाल, सलीम, राजा, विशाल, उम्रदराज, राशिद, उदित खेल प्रेमी, दर्शक उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे