अंतरमहाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

अंतरमहाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
  • सहारनपुर में अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी।

सहारनपुर। मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज द्वारा आयोजित मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों द्वारा अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में होने वाली उत्तर पूर्वी जोनल जूडो चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।

स्थानीय गांधी पार्क स्थित डा. बी आर. अम्बेडकर स्पोट्र्स अम्बेडकर में आयोजित मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आठ महाविद्यालयों व पुरूष वर्ग में सात महाविद्यालयों के खिलाडिय़ों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता के महिला वर्ग के 48 किग्रा भार वर्ग में एसडी कालेज मुजफ्फरनगर की साक्षी, 52 किग्रा भार वर्ग में मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज की करिश्मा, 57 किग्रा भार वर्ग में आईआईएमटी कालेज कोटा की विनीता, 63 किग्रा भार वर्ग में एसडी कालेज मुजफ्फरनगर की मिनाक्षी, 70 किग्रा भार वर्ग में आर. के. कालेज शामली की यस्वी, 78 किग्रा भार वर्ग में एसडी कालेज मुजफ्फरनगर की जहानवी व 78 किग्रा भार वर्ग से अधिक में मुन्नालान डिग्री कालेज की शैली धीमान ने पहला स्थान प्राप्त किया।

पुरूर्ष वर्ग के 60 किग्रा भार वर्ग में हुकमसिंह कालेज सहारनपुर के कृष्णवीर, 66 किग्रा भार वर्ग में हुकम सिंह कालेज सहारनपुर के संजू कश्यप, 73 किग्रा भार वर्ग में एसडी कालेज मुजफ्फरनगर के तुषार कुमार, 81 किग्रा भार वर्ग में जेवी जैन कालेज सहारनपुर के मौहम्मद शोएब, 90 किग्रा भार वर्ग में आईआईएमटी कालेज सहारनपुर के आयुष यादव तथा 100 किग्रा भार वर्ग में दिशा भारती कालेज के यश ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

टीम चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में प्रथम स्थान एसडी कालेज मुजफ्फरनगर, द्वितीय स्थान मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज सहारनपुर ने हासिल किया। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान हुकमसिंह कालेज सहारनपुर व द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से जेवी जैन डिग्री कालेज सहारनपुर व एसडी कालेज मुजफ्फरनगर ने हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना व कालेज की प्राचार्या मेजर प्रो. पंकज छाबड़ा ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रो. कु. दीक्षा सिंह ने किया।

प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक राजकीय महिला महाविद्यालय बेहट के डा. शरद चौधरी, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी काशीनरेश, महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद की सदस्य प्रो. सीमा रानी, अनुपम गुप्ता, शिखा सिंह, दीक्षा सिंह, दीपाली सिंह, श्रीमती निधि सैनी, कु. शिखा सैनी मौजूद रही। महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग की अध्यक्षा डा. रीता वोरा ने बताया कि जूडो प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में होने वाली उत्तर पूर्वी जोनल जूडो चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।


विडियों समाचार