बाइक-कार की भिड़ंत में पति-पत्नी घायल

नागल। थाना नागल क्षेत्रांतर्गत भाटखेड़ी के समीप कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। पत्नी की हालत गम्भीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शहापुर क्षेत्रांतर्गत गांव तावली निवासी नूर मौहम्मद अपनी पत्नी राशिदा के साथ बाइक पर सवार होकर सहारनपुर जा रहे थे। जैसे ही वह भाटखेड़ी के समीप पहुंचे तभी सामने से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह नीचे गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नागल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से राशिदा की गम्भीर हालत के चलते उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया तथा नूर मौहम्मद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे