कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो विमानों के बीच हुई टक्कर में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। आधिकारिक बयानों के मुताबिक बीच हवा में ही दो छोटे विमानों के बीच टक्कर हुई, यह हादसा लैंडिंग की कोशिश करते वक्त हुआ है। हादसे में मारे गए लोगों के बारे में अभी तक आधिकारीक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा
विमानों के बीच हुई टक्कर का यह हादसा कैलिफोर्निया के वाटसनविले शहर में उस वक्त हुआ जब दो छोटे विमानों एक स्थानीय हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहे थे। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक आधिकारिक बयान में बताया है कि विमानों के बीच टक्कर के बाद बचाव दल वाटसनविले म्युनिसिपल हवाई अड्डे पर पहुंचा है। यह हादसा दोपहर करीब 2बजकर 56मिनट (स्थानीय समय) पर हुआ। हादसे किन कारणों से हुआ है इसको लेकर जांच की जा रही है।
हादसे के कारण फिलहाल अज्ञात
घटना को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। शहर प्रशासन के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिन के दौरान और अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।