शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 05-11-2022 में विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बॉटली सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन कराया गया। इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग के अनेक छात्रों ने प्रतिभाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) श्री कांत गुप्ता ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए किया। जिसमे प्रो.(डॉ.) श्री कांत गुप्ता ने सभी छात्रों को साक्षात्कार की प्रक्रिया से अवगत कराया।

तत्पश्चात बॉटली सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के एच.आर मैनेजर नीलकमल गुप्ता ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 42 छात्रों का साक्षात्कार लिया। जिसमें उन्होंने छात्रों को शॉर्टलिस्टेड कर उनमे से 10 छात्रों का चयन किया। जिनके नाम क्रमशः अलीना नासिर, प्राची त्यागी, साजिद अली, आकाश सेहरावत, मोहम्मद मुझाहिद, रीहान अंसारी, अशवनी पाल, कुनाल वर्मा, अमरीश कुमार,मोहम्मद अनस है। चयनित छात्रों को तदुपरांत ऑफर लेटर भी दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं साक्षात्कार करने वाली पूरी टीम को धन्यवाद दिया एवं चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों का यह प्रयास रहेगा कि वह सभी छात्रों को विभिन्न कंपनियों में समयानुसार जॉब दिलवाने के लिए अथक प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) वरुण बंसल, डॉ. नवीन कुमार, नितिन कुमार, कुलदीप चौहान, अनुज कुमार, विनोद राठी, सुमिका जैन, शुभम कुमार, अंजलि सिंह राणा, जितेंद्र कुमार, नमन सैनी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार