पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की दबंगई, कम तेल देने का विरोध करने पर युवक को बुरी तरह पीटा
मेरठ में बुधवार को ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के माधवपुरम स्थित एक पेट्रोलपंप के कर्मचारियों ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक को बुरी तरह पीट दिया। इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे लेकिन किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। वहीं मारपीट के बाद घायल युवक थाने में मामले की शिकायत करने पहुंचा।
माधवपुरम एस्सार पेट्रोलपंप पर बुधवार सुबह एक युवक पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचा था। यहां कम पेट्रोल डालने को लेकर विरोध करना युवक को भारी पड़ गया। पेट्रोलपंप के कर्मचारियों ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर डाली। यहां तक कि युवक के मुहं से खून निकलने लगा। वहीं घटना के दौरान भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहे।
वहीं घायल युवक थाने पहुंचा और मामले में शिकायत दर्ज कराते आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से तेल के खेल का चल रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।