लॉकडाउन में लोग घरों में, पुलिसकर्मी सडक़ों पर मुस्तैद

सहारनपुर। जनपद में लॉकडाउन-2 के दौरान जैसे-जैसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्त रवैया अख्तयार कर रहे हैं।
पुलिस की सख्ती के चलते आज महानगर के सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले लोगों को नसीहत देते हुए पुलिसकर्मियों ने उनके वाहनों के पहियों की हवा निकाली तथा अनेक वाहनों का चालान काटकर मौके पर ही समन शुल्क भी वसूल किया गया।

गौरतलब है कि जनपद में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन-2 में पुलिस प्रशासन द्वारा अधिक सख्ती बरती जा रही है। लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा गश्त कर लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद अनेक लोगों द्वारा लापरवाह रूख अख्तियार करने के चलते पुलिस को सख्ती का सहारा लेना पड़ रहा है।
आज पुलिस कर्मियों ने सडक़ पर बाइक पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले लोगों को नसीहत देने के साथ-साथ कई बाइकों की हवा भी निकाली गई तथा सडक़ों पर आने-जाने वाले लोागें की थर्मल स्केनिंग भी की गई ताकि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस का कोई लक्षण दिखाई पड़े तो तत्काल उसे क्वारंटाइन भेजा जाए जिससे अन्य लोगों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से रोका जा सके। उधर चौराहों पर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग की गई, केवल वैध पास वाले वाहनों को ही आने-जाने दिया गया। बिना पास, हैलमेट व मॉस्क के वाहन लेकर सडक़ों पर आने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

उधर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी सिटी विनीत भटनागर व एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर अपने घरों में रहने की अपील की ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके। लॉकडाउन के दौरान नगर निगम व अग्नि शमन द्वारा अनेक क्षेत्रों व मौहल्लों को सेनेटाइज करने का काम भी जारी रहा। जबकि विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, राजनीतिक व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा प्रतिदिन की भांति भोजन व खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार कर गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। वहीं अनेक संस्थाओं द्वारा गरीबों व जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री का भी वितरण किया।
महानगर की मंडी समिति में होने वाली भीड़ को देखते हुए नगर मैजिस्ट्रेट राकेश कुमार सोनी ने कल (आज) मंडी समिति को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम के सदस्यों ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्केनिंग की तथा उन लोगों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण न मिलने पर उन्हें उनके घरों में क्वारंटाइन करने की सलाह दी।