ऋषिकेश: गंगा को इतना साफ देख कर लोगों को यकीन नहीं हो रहा!
इंसान भले ही लॉकडाउन से ऊब रहा हो। लेकिन प्रकृति इस घड़ी में खुद को दुरुस्त कर रही है। पूरी दुनिया से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जो इसका सबूत हैं कि लॉकडाउन नेचर को नई जिंदगी दे रहा है। अप्रैल महीने की शुरुआत में पंजाब के जालंधर से चंद तस्वीरें सामने आई थीं। इनमें जालंधर से हिमालय पर्वत की धौलाधार रेंज (हिमाचल प्रदेश में) के बर्फीले पहाड़ नजर आ रहे थे। ताजा मामला ऋषिकेश से है, जहां गंगा इतनी साफ हो गई है कि नदी की तलहटी दिखने लगी है। यमुना का पानी भी फिर से पीने लायक हो गया है। और हां, प्रदूषित शहरों की हवा भी सांस लेने के लिए बेहतर हो रही है।
यह वीडियो आईएफएस सुशांत नंदा ने शेयर किया है। वो कैप्शन में लिखते हैं, ‘ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास गंगा, और हम सब जन्नत तलाश रहे थे।’ उनके मुताबिक, यह वीडियो 24 अप्रैल 2020 को फिल्माया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 77 हजार से अधिक व्यूज, 28 से ज्यादा लाइक्स और तकरीबन 7 हजार री-ट्वीट मिल चुके हैं।