विधान परिषद चुनाव में जीजान से जुटें पार्टी कार्यकतार्: रूद्रसैन

विधान परिषद चुनाव में जीजान से जुटें पार्टी कार्यकतार्: रूद्रसैन
  • सहारनपुर में समाजवादी पार्टी की बैठक को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन।

सहारनपुर [24CN] । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आगामी 1 दिसम्बर को होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक सीटों के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए जीजान से जुट जाएं। सपा जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन आज यहां अम्बाला रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 1 दिसम्बर को विधान परिषद की मेरठ-सहारनपुर खंड स्नातक व शिक्षक सीटों के लिए मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वही व्यक्ति वोट डाल सकता है जिनके वोट बने हुए हैं। इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें सपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने के लिए जागरूक करें ताकि विधान परिषद में भी समाजवादी पार्टी की ताकत को बढ़ाया जा सके। नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मेरठ खंड स्नातक सीट से शमशाद मलिक व शिक्षक सीट से धर्मेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अन्य दलों की तुलना में सर्वाधिक उपयुक्त हैं। इसलिए कार्यकर्ता सपा कार्यकर्ताओं को जिताने के लिए जीजान से जुट जाएं। पूर्व राज्यमंत्री सरफराज खान व पूर्व राज्यमंत्री मांगेराम कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद का चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि यह सत्तारूढ़ दल के क्रियाकलापों पर नजर रखने के लिए बनाए गए विधान परिषद का चुनाव है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्वयं को प्रत्याशी मानकर चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए ताकि परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में आ सके। इस दौरान प्रवीण बांदूखेड़ी, राव वजाहत, आकाश पंवार, कुलदीप यादव, राजेश सैनी बड़कला, हसीन कुरैशी, महजबी खान, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा, अमित गुर्जर, वेदपाल पटनी, जमाल साबरी, विशाल यादव, रतन सिंह यादव, सचिन भारद्वाज आदि सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


विडियों समाचार