मिस गोला फटने से बालक व एक पशु की दर्दनाक मौत

मिस गोला फटने से बालक व एक पशु की दर्दनाक मौत
  • सहारनपुर में गांव ख्वासपुर में किशोर की मौत की घटना की जानकारी लेते पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।

बेहट। कोतवाली बेहट क्षेत्रांतग्रत ग्राम हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर के जंगल में वन गुर्जरों के डेरे पर आर्मी का मिस गोला फटने से एक किशोर व भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम दीपक कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश शर्मा मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की गहनता से जांच की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मिर्जापुर क्षेत्र के हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर के रास्ते में राजबाहे के पास बने वन गुर्जरों के डेरे पर बुधवार की सुबह एक विस्फोट हुआ जिसमें 11 वर्षीय अनीस पुत्र तालिब एवं एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। विस्फोट का कारण आर्मी का मिस गोला बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मिस गोला उस समय फटा जब वन गुर्जर का एक युवक गोले से पीतल व तांबा निकालने का प्रयास कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बेहट दीपक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश शर्मा, मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालक की मौत से परिजनों कोहराम मचा हुआ है और वन गुर्जरों में शोक की लहर है।

बताया जाता है कि बेहट तहसील वन क्षेत्र में सेना अभ्यास करती है तथा इस क्षेत्र के आसपास आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है परंतु क्षेत्र के लोग थोड़े से लालच के चलते आर्मी के मिस हुए गोलों को जंगल से उठा लाते हैं और उनमें से पीतल व तांबा निकालने के लालच में जब उन पर चोट मारते हैं तो वह फट जाते हैं और उनकी मृत्यु हो जाती है। इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी है।

सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिस जगह यह घटना घटी है, वहां से चार-पांच किलोमीटर की दुरी पर सेना अभ्यास करती है और अभ्यास से पूर्व वह आसपास के लोगों को अवगत करा देती है कि सेना का फायरिंग अभ्यास चल रहा है। अभ्यास के दौरान ग्रामीणों का अभ्यास क्षेत्र के आसपास आने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि मृतक 11 वर्षीय युवक हनीफ एक मिस बम उठा लाया था और घर आकर उससे धातु निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया जिससे उसकी मौत हो गयी।