कश्मीर: श्रीनगर में अस्पताल के बाहर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड हमला, छह जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित एसएमएचएस हॉस्पिटल के बाहर आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए। इस दौरान अस्पताल के बाहर गोलीबारी भी हुई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम आतंकियों ने एसएमएचएस अस्पातल और करन नगर पास मौजूद सीआरपीएफ के नाके पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में पांच जवान सहित एक एसआई घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।