श्री विष्णु कला मंडल देवबंद के तत्वावधान में आयोजित तीसरे दिन श्रवण कुमार नाटक व राम जन्म का मनोहारी मंचन किया

श्री विष्णु कला मंडल देवबंद के तत्वावधान में आयोजित तीसरे दिन श्रवण कुमार नाटक व राम जन्म का मनोहारी मंचन किया
  • रामलीला में मंचन करते कलाकार

देवबंद [24CN]: श्री विष्णु कला मंडल देवबंद के तत्वावधान में आयोजित रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन बीती रात श्रवण कुमार नाटक वह राम जन्म का मनोहारी मंचन किया गया।

इस अवसर पर मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार को गुरु वशिष्ठ से जब पता चला कि उसके माता-पिता जन्म से अंधे नहीं थे उन्होंने पुत्र प्राप्ति के लिए अंधा होना स्वीकार किया तो उन्होने गुरुजी से अपने माता-पिता को स्वस्थ करने का उपाय पूछा । गुरुजी ने बताया कि यदि वह उन्हें तीर्थ यात्रा कराएगा तो वह ठीक हो जाएंगे । यह जानकर श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा कराने के लिए निकल पड़ा, जब वह अयोध्या के निकट सरयू तट पर पहुंचा तो श्रवण की माता ने पीने के लिए पानी लाने के लिए कहा । श्रवण कुमार जल लेने के लिए सरयू नदी पर  गया और जैसे ही वह जल भरने लगा तो आखेट खेल रहे राजा दशरथ ने उसे जंगली पशु समझकर उस पर बाण चला दिया, जिससे श्रवण कुमार की मृत्यु हो गई। श्रवण कुमार की मृत्यु के बाद उसके माता-पिता ने भी उसके वियोग में प्राण त्याग दिए और उन्होंने प्राण त्याग के समय राजा दशरथ को श्राप दिया कि जिस प्रकार हम पुत्र वियोग में तड़प रहे हैं, तुम भी उसी प्रकार पुत्र वियोग में तड़फ तड़फ के प्राण त्यागोगे। उसके बाद राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि श्रृंगी ऋषि को बुलवाकर उनसे यज्ञः करवाएं तभी आपको पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी।

इसके बाद श्रृंगी ऋषि ने राज दरबार में आकर यज्ञ किया, जिससे प्रसन्न होकर अग्निदेव ने राजा दशरथ को खीर प्रसाद दिया और बोले इस खीर को तीनों रानियों को खिलाओ उस को खाने से राजा के चार पुत्र हुए। पूरे महल में आनंद भया ,मंगल गीत गाए गए व राजा दशरथ को बधाई दी गयी। श्रवण कुमार का अभिनय लक्ष्मण सैनी, राजा दशरथ का अशोक शर्मा, गुरु वशिष्ठ का प्रवीण गर्ग, अग्नि देव का श्रेष्ठ गुप्ता , कौशल्या का अमित सैनी, सुमित्रा का यश गोस्वामी व केकई का सूरज सैनी ने किया। इस अवसर पर मंडल संचालक नरेश मित्तल, मुख्य निर्देशक अशोक शर्मा, अध्यक्ष नितिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष गगन मित्तल, महामंत्री सचिन शर्मा, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप मेहता, निखिल अग्रवाल सचिन माहेश्वरी, तुषार मित्तल, दशहरा प्रमुख मनीष भारती, निर्देशक बलवीर सैनी, अरविंद बंसल, शिवम गुप्ता, अक्षय बंसल, अमित भारती आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार