एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कल

सहारनपुर [24CN]। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में युवा उत्सव/सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युवाओं के योगदान के लिए जनपद स्तरीय एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 05 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से ईस्लामिया इण्टर कालेज (बालक) मण्डी रोड में किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद के लोकगीत, लोकनृत्य, वाद्ययवादन, एकांकी एवं स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय परम्परागत प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएंगी। प्रतियोगिता में फिल्मी गाने और सीडी का प्रयोग नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होने की अनिवार्यता होगी।

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री विशाल कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले में भाग लेने के इच्छुक कलाकार 05 अक्टूबर को प्रातः 09ः00 बजे इस्लामिया ईण्टर कॉलेज में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने स्थानीय स्तर पर समस्त इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य को कहा है कि विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले कॉलेज के बालक एवं बालिकाओं की टीम के श्रेष्ठ कलाकारों को प्रतिभाग करने के लिए चयन सूची नाम, पूर्ण पता एवं जन्मतिथि शैक्षिक प्रमाण पत्रों सहित 05 अक्टूबर को प्रातः 09ः00 बजे इस्लामिया इण्टर कॉलेज में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

श्री विशाल कुमार ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम आये विजेताओं द्वारा मण्डल स्तरीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम 06 अक्टूबर को ईस्लामिया इण्टर कॉलेज पर आयोजित कराया जाएगा।


विडियों समाचार