आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में गोविन्द नगर, पठानपुरा एवं रामनगर में विधिक साक्षरता शिविरो का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में गोविन्द नगर, पठानपुरा एवं रामनगर में विधिक साक्षरता शिविरो का आयोजन

सहारनपुर [24CN]। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में गोविन्द नगर, पठानपुरा, व रामनगर में विधिक साक्षरता शिविरो का आयोजन किया गया। शिविर में निःशुल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता केन्द्र, राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, न्याय सबके लिये, समानता का अधिकार, श्रम पजींकरण, प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना, वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेंशन दिव्यांगजनो के अधिकारो आदि के बारे में बताया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (एसडी) श्री हृषिकेश पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि विधिक साक्षरता शिविर 3 अलग अलग कालोनियो में लगाया गया। पार्षद श्री पुनीत चौहान, इन्सपैक्टर नगर निगम प्राधिकरण स्टाफ, श्री अश्विनी कुमार आदि उपस्थित थें। प्रत्येक शिविर में कालोनी के व्यक्त्यिों ने अपनी-अपनी समस्या बताई जैसे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री आवास योजना, पंजीकरण आदि सभी से कहा गया कि वह एक सादे कागज पर अपनी शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भिजवा दे जहॉ से उसका निदान करने हेतु सम्बन्धित विभाग को लिखा जायेगा।

रेलवे स्टेशन पर लगाई गई ज्ञप्व्ैज्ञ (प्रचार काउन्टर )पर पैम्पलेट आदि का भी वितरण प्राधिकरण द्वारा किया गया तथा योजनओ के बारे में बताया गया। तहसील विधिक सेवा समिति देवबन्द, बेहट, नकुड, सदर एवं रामपुर मनिहारान में भी विधिक साक्षरता शिविर एवं डोर डोर टू डोर के कार्यक्रम आयोजित किये गये। नगर निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्राबेशन अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी के माध्यम से भी विधिक साक्षरता शिविर एवं डोर टू डोर कार्यक्रम आयोजित किये गयें।  अनेक सामाजिक संस्थाओं,आशाओ,आगनवाडी कार्यकर्ताओ ने भी गॉव गॉव डोर टू डोर जाकर ग्रामीणो को जागरूक किया।

Jamia Tibbia