कृषक उत्पादक संगठनों के विकास पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

सहारनपुर [24CN]। कृषि विज्ञान केन्द्र, खजूरीबाग, सहारनपुर के प्रांगण में कृषक उत्पादक संगठनों के विकास पर कार्यशाला का आयोजन कृषि विभाग के सहयोग से किया गया, जिसमें, सहारनपुर मण्डल के तीनो जनपदो सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली के एफ0पी0ओ0 के सी0ई0ओ0/ डायरेक्टर/सदस्यों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया। एवोक इण्डिया एसोसिएशन के विशेषज्ञ श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी तथा सुश्री मानसी बोहरा सचिव एवोक इण्डिया द्वारा प्रतिभाग किया गया।

संयुक्त कृषि निदेशक डॉ0 वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यशाला में श्री प्रवीण कुमार ने एफ0पी0ओ0 को वित्त सहायता और वित्त तक पहुॅंच विषय पर विस्तार से जानकारी दी साथ में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज एवं किसान की आय में सुधार विषय पर जानकारी दी एवं कैसे एफ0पी0ओ0 अपने उत्पाद के लिए मार्केट तक पहुॅच बना पाते है और प्रतिस्पर्धात्मक होते हुए कृषि उत्पाद का बेहतर मूल्य प्राप्त करने के सम्बन्ध में जानकारी दी।

मानसी वोहरा ने एफ0पी0ओ0 के शासन और वैधानिक अनुपालन की अनिवार्यता विषय पर व्याख्यान दिया में एफ0पी0ओ0 में सी0ई0ओ0 तथा बोर्ड डायरेक्टर के क्या अधिकार है और क्या जिम्मेदारिया है, कि सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यशाला में एफ0पी0ओ0 तथा विशेषज्ञों के बीच में रोचक प्रश्नॅसंवाद का भी आयोजन किया गया, जिसमें एफ0पी0ओ0 के प्रश्न, जिज्ञासाओं को विशेषज्ञों द्वारा शान्त करने का प्रयास किया गया।

कार्यशाला में डी0डी0एम0 नाबार्ड द्वारा एफ0पी0ओ0 सदस्यों को नाबार्ड स्कीमों के सम्बन्ध में बताया। डॉ0 राकेश कुमार, उप कृषि निदेशक, सहारनपुर द्वारा एफ0पी0ओ0 के सदस्यों को एफ0पी0ओ0 के संचालन के सम्बन्ध में कृषि विभाग के क्या योगदान है, विस्तार से बताया तथा एफ0पी0ओ0 को सफल संचालन के गूढ तथ्य बताये। इसी प्रकार उप कृषि निदेशक, शामली डॉ0 शिवकुमार केसरी द्वारा एफ0पी0ओ0 कार्यशाला में एफ0पी0ओ0 संचालन की जानकारी दी।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त कृषि निदेशक डॉ0 वीरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि हर एफ0पी0ओ0 को एक Businessplane बनाना चाहिए। अपनी वित्तीय जानकारी को बढाते हुए दैनिक डायरी बनानी चाहिए। अपने प्रोजेक्ट को बिन्दुवार नियमानुसार तैयार कर बैंक से सहायता लेनी चाहिए। मार्केटिंग के लिए अपनी जानकारी को बढाया जाना चाहिए।

कार्यशाला में के0वी0के0 इंचार्ज श्री कुशवाहा जी, एल0डी0एम0 शामली, मुजफ्फरनगर, श्री धीरज सिंह, जिला कृषि अधिकारी, सहारनपुर उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) सहारनपुर, जनपद मुजफ्फरनगर से विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री अरविन्द कुमार शर्मा, जनपद सहारनपुर से कृषि विभाग के टीम सदस्य विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री भूपेन्द्र मलिक, श्री अशोक मलिक, श्री हुक्म सिंह, श्री विपिन कुमार, श्री अमरपाल, ए0डी0ओ0 पुवांरका, ए0डी0ओ0 इंचार्ज श्री वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार