लखनऊ : लखनऊ की कोर्ट में बुधवार दोपहर पेश पर आए गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या की घटना को मुद्दा बनाते हुए विपक्ष ने योगी सरकार की चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी है। बसपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार को घेरा है, वहीं कांग्रेस ने राज्य सरकार को क्रिमिनल फ्रेंडली सरकार का तमगा दिया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि लखनऊ कोर्ट परिसर में आज हुए सनसनीखेज गोलीकांड में खुलेआम हुई हत्या, यूपी में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के मामले में सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसी घटनाओं से आम जनता में काफी दहशत है। उन्होंने इस घटना को लेकर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि अपराध पर जीरो टालरेंस का दावा करने वाली योगी सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह फेल साबित हुई है। यह सरकार क्रिमिनल फ्रेंडली सरकार बनकर रह गई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस कस्टडी में प्रयागराज में अपराधी की गोली मारकर हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि आज राजधानी के कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या व इस गोलीकांड में एक बच्ची तथा सिपाही के घायल होने की घटना योगी सरकार के खत्म हो चुके इकबाल का खुला उदाहरण है।