सक्रिय सदस्यों को ही बनाया जाएगा अपना दल एस का पदाधिकारी: वर्मा
- सहारनपुर में अपना दल एस के कार्यक्रम को सम्बोधित करते विधान मंडल दल के नेता।
सहारनपुर [24CN]। अपना दल एस के विधान मंडल दल के नेता व नानपारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि अपना दल एस की राष्ट्रीय नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल दलितों व पिछड़ों की लड़ाई संसद से लेकर सड़क तक लडऩे का काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का आह्वान किया।
अपना दल एस के विधान मंडल दल के नेता आज यहां गुर्जर भवन में अपना दल एस के सदस्यता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर अपना दल एस का विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पार्टी के सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्यों द्वारा ही पार्टी के सभी पदों का चुनाव कराया जाएगा तथा सक्रिय सदस्यों को ही पार्टी का पदाधिकारी बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का नेतृत्व युवाओं के हाथों में है। इसलिए अधिक से अधिक युवा पार्टी से जुड़ें ताकि भविष्य में उन्हें इसका लाभ मिल सके।
राष्ट्रीय सचिव व सदस्यता अभियान के मंडल प्रभारी अजीत बैसला ने पार्टी के सदस्यता अभियान पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का आह्वान किया कि ताकि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाया जा सके। जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रधान ने कहा कि अपना दल एस उत्तर प्रदेश में तीसरे नम्बर की सबसे बड़ी पार्टी है। इसलिए सभी कार्यकर्ता अनुप्रिया पटेल को मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य लेकर काम करें ताकि उत्तर प्रदेश में अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में सरकार बनाई जा सके।
कार्यक्रम को अपना दल एस युवा मंच के जिलाध्यक्ष समीर भटनागर, अब्दुल्ला फैसल कासिम, जिला उपाध्यक्ष भगवान दास, अल्पसंख्यक मंच के जिलाध्यक्ष बाबर गाजी, महानगर अध्यक्ष गुफरान अली, गंगोह विधानसभा अध्यक्ष किरपाल सिंह, वेदपाल, अजय सिंह, विशाल पंवार, राकेश, सोमपाल, नरेंद्र, पवन, सुमित, संदीप आदि ने भी सम्बोधित किया।
