उन्नाव कांड: दुष्कर्म पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाले ट्रक की जांच में सीबीआई का एक और खुलासा

उन्नाव कांड: दुष्कर्म पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाले ट्रक की जांच में सीबीआई का एक और खुलासा

उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता व उसका वकील 28 जुलाई को रायबरेली में हुए रहस्यमय कार हादसे में घायल हो गए थे। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सदर कोतवाली के एक ट्रांसपोर्टर को पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया।

कॉल डिटेल के आधार पर ट्रांसपोर्टर से करीब तीन घंटे पूछताछ की। ट्रांसपोर्टर का पक्ष सुनने के बाद उसे जाने दिया गया। दुष्कर्म पीड़िता वकील की कार से अन्य परिजनों के साथ रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने जा रही थी। हादसे में दुष्कर्म पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी।

ट्रक को फाइनेंस करने वाली कंपनी के मैनेजर से ट्रांसपोर्टर की कई बार हुई बात

दुष्कर्म पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाला ट्रक

दुष्कर्म पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाला ट्रक – फोटो : अमर उजाला
कॉल डिटेल के आधार पर सीबीआई ने जब ट्रांसपोर्टर को लखनऊ बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पास भी कई ट्रक हैं। जिन्हें कानपुर की ओरेक्स कपंनी ने फाइनेंस किया है। किस्त अदायगी के साथ अन्य फाइनेंस संबंधी मामलों में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से फोन पर बात हुई।

विधायक के करीबियों से हुई वार्ता के प्रश्न पर बताया कि वह मौरंग गिट्टी का भी काम करता है। जिन लोगों से फोन पर वार्ता हुई सभी को भवन निर्माण सामग्री सप्लाई की। संतोषजनक जवाब मिलने पर सीबीआई ने ट्रांसपोर्टर को जाने दिया।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे