कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत एक दिवसीय एग्रोक्लाईमेटिक जनपद स्तरीय किसान मेला एवं गोष्ठी का हुआ आयोजन
कृषकों के हित में गन्ना मूल्य में सरकार के द्वारा वृद्धि की गयी – राज्यमंत्री
कृषक स्टालों का निरीक्षण कर प्रदर्शित किये गये नवाचारों को अपनाकर उठायें लाभ – विधायक रामपुर मनिहारान
विशेषज्ञों द्वारा कृषि आय में वृद्धि तथा नवाचार करने हेतु बताए गये नुख्से
सहारनपुर । राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उ०प्र० श्री कुँवर बृजेश सिंह की अध्यक्षता एवं विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम की उपस्थिति में कृषि विभाग के तत्वाधान में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत एक दिवसीय एग्रोक्लाईमेटिक जनपद स्तरीय किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन, दिल्ली रोड स्थित जश्न बैक्वेट हॉल में किया गया।
राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए किसानो का आवाहन किया कि खेती में कम लागत से अधिक उपज बढाने की आवश्यकता है, जिससे किसानो की आय दो गुनी हो सके, गन्ना मूल्य में सरकार के द्वारा वृद्धि की गयी जो कि कृषकों के हित में है।
विधायक श्री देवेन्द्र निम के द्वारा मेले में लगी कृषि विभाग से सम्बन्धित स्टालो की सराहना करते हुए किसानो को जानकारी दी कि स्टालों का निरीक्षण कर प्रदर्शित किये गये नवाचारो को अपनाकर लाभ उठायें।
क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको श्री गुजंन विश्वकर्मा के द्वारा फसलो में रासयानकि उर्वकों के महत्व को बताया जैसे नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी. नैनो पोटस, आदि के प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
निदेशक, एफ.पी.ओ श्री संजय सैनी के द्वारा मधुमक्खी पालन, शहद से सम्बन्धित क्रियाकलपों पर जोर दिया, कृषको का कृषि विविधिकरण में औषधीय पौधे की फसलो को उगाकर अधिक लाभ लिया जा सकता है।
जिला उद्यान अधिकारी श्री गमपाल सिंह द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के डा॰विरेन्द्र वर्मा द्वारा जनपद में रबी सीजन मे बोयी जाने वाली फसलों के बारे में विस्तार पूर्वक तकनीकी जानकारी प्रदान की।
प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डा॰ आई.के.कुशवाह द्वारा फसलों में लगने वाले, सरसों फसल में लगने वाले कीट एवं व्याधियों की रोकथाम हेतु एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन तकनीकों की जानकारी प्रदान की, साथ कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/प्रशिक्षण सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करायी, डा॰रविन्द्र तोमर द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन की तकनीकी जानकारी देते हुए मृदा स्वस्थ बनाये रखने हेतु फसल अवशेषो को मिट्टी में ही मिलाकर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाये जाने पर जोर दिया।
श्री नौरतु सिंह एस.एम.एस. द्वारा जनपद में संचालित योजना प्राकृतिक खेती में गौ आधारित खेती को अपनाकर कम लागत में अच्छी गुणवत्ता युक्त उत्पादन लिया जा सकता है, जिसमें कृषक स्वयं अपने उन्नतशील बीज पोषक तत्व प्रबन्धन जैसे जीवमृत, घनजीवमृत, बीजामृत, दशपर्णीय अर्क, ब्रहमास्त्र, आदि का प्रयोग कर रसयान मुक्त खेती करें।
कार्यक्रम में वन विभाग, क्षेत्रीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, यू०पी०नेडा, उद्यान विभाग, यू०पी० डॉस्प, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, गन्ना विभाग, इफको सहित अन्य विभाग द्वारा लगभग 25 स्टॉल लगाकर कृषको के हित में चल रही विभागीय योजनाओं के विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
उप कृषि निदेशक श्री संदीप पाल द्वारा किसान मेला एवं गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले कृषकों तथा सफल आयोजन हेतु सहयोगी अन्य विभागों के अधिकारियों, कृषि विभाग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक पदमश्री श्री सेठपाल सिंह, डा॰ आई॰के॰कुशवाह, डा॰ विरेन्द्र वर्मा, डा॰ रविन्द्र तोमर, कृषि विज्ञान केन्द्र, श्री रविशंकर ए.आर.कॉपरेटिव, श्री गमपाल सिंह जिला उद्यान अधिकारी, श्री सुशील कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, सहारनपुर, भूपेन्द्र मलिक, नौरतु सिंह, रविन्द्र बर्नवाल, रणवीर सिंह, राजवीर सिंह, एस.एम.एस. उपस्थित रहे।
