डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

- सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
गागलहेड़ी [24CN]। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से भारी मात्रा में डोडा पोस्त व एक बाइक बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी में तैनात उपनिरीक्षक राहुल देशवाल के नेतृत्व में पुलिस ने वांछित व वारंटी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उरांव रोड स्थित शाद मियां के आग के बाग में बनी टयूबवैल के पास से एक शातिर आरोपी उस्मान पुत्र मुनव्वर निवासी उग्राहू थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 किग्रा डोडा पोस्ट व बाइक संख्या यूपी-11बीएस-6983 बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।