अवैध शराब की कसीदगी करते एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब की कसीदगी करते एक आरोपी गिरफ्तार
  • सहारनपुर में बडग़ांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तस्कर व बरामद उपकरण।

बडग़ांव। थाना बडग़ांव पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब, लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बडग़ांव पुलिस द्वारा थाना प्रभारी योगेश शर्मा के निर्देशन व उपनिरीक्षक बिजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब की कसीदगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव कातला के जंगल में छापा मारकर अवैध शराब की कसीदगी करते हुए एक आरोपी सुरेश पुत्र बलजीत निवासी कचराई थाना नानौता को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, 30 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60/3 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार