दूसरे दिन भी अनेक श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर किया व्रत का पारण

- सहारनपुर में रामनवमी पर कन्या पूजन करते श्रद्धालु।
सहारनपुर [24CN]। भारतीय संस्कृति में श्रद्धा व आस्था का प्रतीक श्रीराम नवमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। रामनवमी के उपलक्ष में विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीराम का गुणगान किया गया। वहीं अनेक श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों में विधि-विधान के साथ कन्या पूजन कर नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि व्रत का पारण किया।
गौरतलब है कि भारतीय संस्कृति में वैसे तो साल भर कोई न कोई पर्व बनाने की परम्परा प्राचीन काल से ही चली आ रही है परंतु चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर श्रीराम नवमी तथा आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक प्रत्येक वर्ष दो बार मां आदि शक्ति दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर अपनी व अपने परिजनों की सुख-समृद्धि की मन्नत मांगने की परम्परा चली आ रही है।
आज श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के नौंवें दिन कन्याओं को जिमाकर अपने व्रत का पारण किया। चैत्र की मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को भारतीय नवसंवत् का शुभारम्भ होता है। जबकि नवमी तिथि को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्रद्धालुओं द्वारा रामनवमी का पर्व मनाया जाता है। इन नौ दिनों में श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखकर मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।