दीपावली महोत्सव के शुभ अवसर पर “तमसो माँ ज्योतिर्गमय” कार्यक्रम के अंतर्गत शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन

दीपावली महोत्सव के शुभ अवसर पर “तमसो माँ ज्योतिर्गमय” कार्यक्रम के अंतर्गत शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन

गंगोह  [24CN]: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 10-11-2023 दिन शुक्रवार को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा दीपावली महोत्सव के शुभ अवसर पर “तमसो माँ ज्योतिर्गमय” कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे अधिक संख्या में छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रा लक्ष्मी द्वारा सरस्वती वंदना की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का स्वागत कर की तत्पश्चात सभागार में उपस्थित सभी अतिथिगण को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

“तमसो माँ ज्योतिर्गमय” कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने दीपावली महोत्सव के शुभ अवसर पर मेहंदी लगाना, दीपक सजावट, ग्रीटिंग कार्ड, व रंग-बिरंगे कागज से झालर बनाकर इस त्यौहार को मनाया है। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में डॉ. नवीन कुमार, डॉ. उस्मान खान रविकांत दीक्षित व रामजानकी यादव उपस्थित रहे जिन्होंने छात्र व छात्राओं द्वारा बनाई गई अनेक गतिविधियों की रैंकिंग कर विजेताओं का चुनाव किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्राची (बी.एस.सी माइक्रोबायोलॉजी), द्वितीय स्थान पर ज्योति शर्मा (बी.टेक मैकेनिकल) तृतीय स्थान पर मुस्कान (बी.ए) विजेता रही तथा दीपक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वर्तिका (एम.ए), द्वितीय स्थान पर ज्योति शर्मा (बीटेक मैकेनिकल), तृतीय स्थान पर स्नेहा (बी.सी.ए) विजेता रही तथा ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्नेहा (बी.सी.ए), द्वितीय स्थान पर प्रतीक्षा (एम.ए), तृतीय स्थान पर आर्यन (बी.ए) विजेता रहा तथा कंडील बनाने में रितु (एम.ए.समाजशास्त्र) की छात्रा प्रथम रही तथा स्टाइल विद ग्रेस प्रतियोगिता में अनस मिस्टर टॉकटाइम, विभांशु मिस्टर चार्मिंग, अभय मिस्टर ऑप्टिमिस्ट, अनित मिस्टर इंटेलिजेंट, अंजुम मिस्टर ग्रेसफुल, अनमोल मिस्टर ओरेटर, वैभव मिस्टर हैंडसम, हिमांशु मिस्टर ट्रस्टवर्थी का खिताब दिया गया।

इस आयोजन पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्रों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों का चहुमुखी विकास होता है। ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विभाग के अन्य शिक्षकगण करुणा अग्रवाल, विकास कुमार, जूही अग्रवाल, सरिता शर्मा आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार