4 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे सहारनपुर के प्राचीन धार्मिक स्थल गोगा महाड़ी का दौरा

- सहारनपुर में गोगा म्हाड़ी स्थल पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते नगरायुक्त।
सहारनपुर। अगामी 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गंगोह रोड स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल गोगा महाड़ी का दौरा करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां गुरु गोरखनाथ और जाहवीर गोगा महाराज की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करेंगे। इसी अवसर पर वे करोड़ों रुपये की लागत से तैयार मानसरोवर का भी शुभारम्भ करेंगे।
मुख्यमंत्री के आमगन केा लेकर जिला प्रषसन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है ओर प्रस्तावित कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसका विषेश ध्यान रखा जा रहा है पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है। प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अलर्ट मोड में है। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग मिलकर 24 घंटे तैयारियों में जुटे हैं। गोगा महाड़ी के कच्चे रास्तों को पक्की सडक़ों में बदला जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि चार अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह दस बजे जनपद पहुंचेंगे ओर सर्किट हाउस में अधिकारियों से समीक्षा बैठक करेगें जिसके पश्चात वह ग्राम मानकमऊ स्थित श्रीजाहर वीर गोग्गा म्हारी पहुंचेंगे जहां वह नगर निगम द्वारा नवनिर्मित सरोवर का उद्घाटन करेंगे तथा वह पूजा-अर्चना भी करेंगे। इस कार्यक्रम के उपरांत वह गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार पहुंचेगें जिसमें वह कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से भेंट करेगें।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हमारे जवान हर इलाके की निगरानी कर रहे हैं और सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। धार्मिक स्थल से जुड़े सेवादार अनिल कुमार सैनी ने कहा कि गोगा महाड़ी पूरे देश में प्रसिद्ध है, एक यहां सहारनपुर में और दूसरा राजस्थान में। वर्षों से श्रद्धालु यहां आकर मनोकामनाएं मांगते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन इस स्थल की मान्यता और महत्व को और बल देगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैलीकाफटर से मेरठ के लिये रवाना हो जाएंगे।