विभिन्न मांगों को लेकर उपश्रमायुक्त कार्यालय पर गरजे श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी

विभिन्न मांगों को लेकर उपश्रमायुक्त कार्यालय पर गरजे श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी
  • सहारनपुर में श्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपते श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी।

सहारनपुर। सीआईटीयू के बैनर तले श्रमिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपश्रमायुक्त कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा उपश्रमायुक्त को पांच सूत्रीय मांत्रपत्र सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सीआईटीयू के बैनर तले श्रमिक उपश्रमायुक्त कार्यालय पर एकत्र हुए तथा अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। धरने को सम्बोधित करते हुए सीआईटीयू के जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि श्रमिकों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का काम किया जा रहा है जिसे सीआईटीयू किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि सभी पात्र पंजीकृत श्रमिकों को योजनाओं का लाभ निष्पक्ष दिलाया जाएगा तथा पात्र लाभार्थियों की जांच उनके घर जाकर करने से पूर्व उन्हें सूचित किया जाए। उन्होंने उत्तर प्रदेश भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत पांच साल पुराने व 60 साल की उम्र पूरी करने वाले श्रमिकों को 3 हजार रूपए प्रति माह पेंशन दिलाने की मांग की। सीपीआई के जिला मंत्री चंद्रपाल सिंह ने कहा कि ई-श्रम और बीओसी बोर्ड में पंजीकृत सभी श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाए और औद्योगिक त्रिपक्षीय समिति का गठन कर प्रदेश में न्यूनतम वेतन बोर्ड, शुगर उद्योग, बीड़ी, कालीन, डिस्टिलरी, होटल उद्योग, इंजीनियरिंग उद्योग के लिए वेतन पुनरीक्षण के लिए समिति का गठन किया जाना चाहिए।

एसएफआई के जिलाध्यक्ष सागर गौतम ने ईंट भट्टों पर कार्यरत सभी श्रमिकों को शासनादेश के अनुसार मजदूरी दिलाने की मांग की। धरने को एसएफआई के जिला सचिव कार्तिक, किसान सभा के जिलाध्यक्ष राव दाऊद खां, सीपीआई एमएल के जिला संयोजक मेलाराम मौर्य ने भी सम्बोधित किया। धरने में शुभम, एम. कुमार, शक्ति कुमार, सोनू कुमार समेत भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


विडियों समाचार