शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी गंभीरता दिखायें: नगरायुक्त

शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी गंभीरता दिखायें: नगरायुक्त
  • सहारनपुर में नगर निगम में जनसुनवाई करती नगरायुक्त गजल भारद्वाज।

सहारनपुर। नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान आज शिकायतों की सुनवाई करते हुए नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता दिखाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता, नाले-नालियों व सीवर सम्बंधी सफाई, पेयजल, पाइप लाइन लीकेज और बिजली आदि की शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारण कराएं।

उन्होंने अतिक्रमण व अवैध कब्जे वाली शिकायतों पर अधिकारियों को कहा कि कार्रवाई से पूर्व ठीक से स्थलीय निरीक्षण कर जांच कर लें। आज जनसुनवाई में आयी 18 शिकायतों में से पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। नगर निगम में मंगलवार को नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने जनसुनवाई का कार्य करते हुए पांच शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया। सुनवाई में सात शिकायतें सड़क निर्माण सम्बंधी व चार अतिक्रमण सम्बंधी रही। वार्ड 50 कोर्ट रोड निवासी सतीश नरुला ने अतिक्रमण की शिकायत की जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

वार्ड चार की मोनिका ने सड़क निर्माण में अतिक्रमण बाधक बनने की शिकायत की। अधिकारियों ने मोनिका को आश्वस्त किया कि निगम द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण में जो भी अतिक्रमण बाधक बनेगा उसे प्राथमिकता पर हटाया जायेगा। वार्ड 2 निवासी भूपेन्द्र सिंह सैनी ने अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगायी, जिस पर अधिकारियों ने सैनी को बताया कि शिकायत के सम्बंध में जांच व नोटिस की कार्रवाई पूण की जा चुकी है। जल्दी ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।

वार्ड सात निवासी दौलत ने भी अतिक्रमण की शिकायत की। वार्ड आठ नाजिरपुरा के फूल सिंह ने पानी की टंकी को तुरंत चालू कराने की मांग की। जिस पर अवर अभियंता ने तुरंत मौके का निरीक्षण किया और पानी की टंकी चालू करायी गयी। वार्ड 20 प्रकाशपुरम निवासी प्रमोद सैनी ने नाली सफाई के लिए तथा वार्ड 33 बलियाखेड़ी ब्लॉक के पीछे रहने वाले हिम्मत सिंह रावत ने भी सफाई कराने की मांग की जिस पर तुरंत क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देशित कर उक्त स्थलों पर सफाई करायी गयी। वार्ड 23 नखासा बाजार निवासी अरशद जमाल ने सीवर का ढक्कन लगाने, वार्ड 52 के राजीव ने स्पीड ब्रेकर लगवाने, वार्ड 6 चिलकाना रोड निवासी नवाजिश खान ने पुलिया ठीक कराने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिए।

इनके अतिरिक्त वार्ड 39 के पार्षद प्रदीप उपाध्याय तथा गढ़ी मलूक निवासी विनय जोहर, वार्ड 46 सुपर विहार के सतवीर सिंह, वार्ड 2 श्रीरामपुरम के विक्रम सिंह, वार्ड 33 यश विहार निवासी यशपाल सिंह,सड़क दूधली के राजकुमार तथा वार्ड 10 नवादा रोड के शहजाद मलिक ने सड़क निर्माण की मांग की। जिनके सम्बंध में नगर आयुक्त ने अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

वार्ड 49 मुबारकशाह की पार्षद जमा प्रवीन के प्रतिनिधि सईद सिद्दकी ने अपने वार्ड कूड़ा उठान के रेहड़ों की मरम्मत कराने तथा नये रेहडेघ् व एक टैम्पों उपलब्ध कराने की मांग की। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम सहित सभी विभागों के अधिकारी शामिल रहे।


विडियों समाचार