यूपी: मेरठ के सिटी स्टेशन पर बैग में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, दौड़े अफसर
मेरठ के सिटी स्टेशन पर रविवार दोपहर एक बैग में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी अधिकारी खोजी दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।
बताया गया कि यहां किसी व्यक्ति द्वारा सर्विलांस के माध्यम से पुलिस को एक बैग में बम होने की सूचना दी गई। जिसके बाद जीआरपी के आला अफसरों में खलबली मच गई।
वहीं जानकारी मिलते ही एसएसपी अजय साहनी ने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को सिटी स्टेशन के लिए भेजा। टीमें गहनता से चेकिंग में जुटी हुई हैं। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और एएसपी कैंट भी सिटी स्टेशन पहुंचे हैं।