नवनिर्वाचित निकाय प्रमुखों व सभासदों को शुक्रवार को दिलाई जाएगी शपथ

सहारनपुर। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र शुक्रवार को सहारनपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर डा. अजय कुमार सिंह व सभी पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। जबकि जनपद के अन्य निकायों में नवनिर्वाचित चेयरमैन व सभासदों को शपथ दिलाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अलग-अलग प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गौरतलब है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जनपद में सहारनपुर नगर निगम के अलावा सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में सम्पन्न हुए चुनाव की मतगणना के बाद विगत 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित किया गया था। मतगणना के बाद उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उत्तर प्रदेश शासन को निर्वाचित निकाय प्रमुखों व पार्षद/सभासदों की सूची सौंपने के बाद शासन द्वारा 26 व 27 मई को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे।

उसी के अनुपालन में सहारनपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर डा. अजय कुमार सिंह व सभी निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह कल (आज) जेवी जैन डिग्री कालेज में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। जबकि जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शपथ दिलाने के लिए तहसील स्तर पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जिसके तहत चिलकाना सुलतानपुर नगर पंचायत में उपजिलाधिकारी सदर किशुंक श्रीवास्तव द्वारा 26 मई, रामपुर मनिहारान नगर पंचायत व नानौता नगर पंचायत में उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान संगीता राघव द्वारा 26 मई को, छुटमलपुर नगर पंचायत में डिप्टी कलेक्टर युवराज सिंह द्वारा 26 मई, बेहट नगर पंचायत में उपजिलाधिकारी बेहट दीपक कुमार द्वारा 27 मई को, नगर पालिका परिषद गंगोह में अपर उपजिलाधिकारी रामजीलाल द्वारा 26 मई, सरसावा नगर पालिका परिषद व तीतरो नगर पंचायत में उपजिलाधिकारी नकुड़ अजय कुमार अम्बस्ट द्वारा 26 मई तथा नगर पालिका परिषद नकुड़ व नगर पंचायत अम्बेहटा में एसडीएम अजय कुमार अम्बस्ट द्वारा 27 मई को व देवबंद नगर पालिका परिषद में एसडीएम देवबंद संजीव कुमार द्वारा चेयरमैन व सभासदों को शपथ दिलाई जाएगी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे