टैकस बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
देवबंद। टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
देवबंद टैक्स बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में संरक्षक प्रभारत राणा एडवोकेट द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र गांधी, उपाध्य़क्ष अजय ऋषि, महासचिव रवि शर्मा, सचिन पंकज पंवार व कोषाध्यक्ष अनिल सैनी को शपथ दिलाई गई।
इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष रविंद्र पुंडीर एडवोकेट, महासचिव राजवीर सिंह, उपाध्यक्ष बृज कौशिक, शिवानंद एडवोकेट एवं सीए संदीप गुप्ता द्वारा नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन अमित गोयल व ऋतेश बंसल ने किया। इस अवसर पर विपिन त्यागी, नदीम अख्तर, अभय देव दीक्षित, आयुष गर्ग, नितिन मित्तल, पंकज अग्रवाल, दीपचंद आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।